पंडित रामपाल त्रिवेदी की 30वीं पुण्यतिथि पर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ श्रद्धांजलि सभा का आयोजन



पंडित रामपाल त्रिवेदी की 30वीं पुण्यतिथि पर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ श्रद्धांजलि सभा का आयोजन


 


लखनऊ, 21 जुलाई 2020, राजधानी के केंट रोड स्थित ओडियन सिनेमा के समझ उत्तर प्रदेश के जाने-माने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी प्रथम जिला परिषद अध्यक्ष व पांच बार के अजेय विधायक पंडित रामपाल त्रिवेदी की 30 वी पुण्यतिथि पर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उनके पौत्र फाउंडेशन के अध्यक्ष एवं व्यापारी नेता संजय त्रिवेदी सहित फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने पंडित रामपाल त्रिवेदी के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस दौरान संजय त्रिवेदी ने बताया कि उनके दादा ने देश की आजादी के लिए अंग्रेजों के अनेकों अत्याचार सहे लेकिन कभी हार नहीं मानी एवं अंग्रेजों को इस देश से बाहर खदेड़ने में अपना विशेष योगदान दिया, इस अवसर पर त्रिवेदी फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने जरूरतमंदों को मास्क एवं फल वितरित किया। श्रद्धांजलि सभा के पंडित रामपाल त्रिवेदी के अजय त्रिवेदी उर्फ पप्पू, अविनाश त्रिवेदी, राजीव सतीजा, संजय गुप्ता, इरफान उर्फ बल्ले, युवा कांग्रेस की प्रदेश महासचिव आस्था तिवारी शामिल हुई।